Advertisement
भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम ने राजगढ़ के कपड़ा व्यापारी को पिस्टल बेचते हुए गिरफ्तार किया है। व्यापारी अवैध पिस्टल की डिलेवरी करने के लिए भोपाल पहुंचा था तभी उसे क्राइम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा। शुरुआती तफ्तीश में आरोपी से कई अपराधियों को अवैध हथियार सप्लाई करने की जानकारी मिली है जिसे लेकर पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। जब क्राइम ब्रांच की टीम ने जिस वक्त कपड़ा व्यापारी को पकड़ा उस वक्त उसके पास से एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जब्त हुआ है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जिनने पूछताछ में राजगढ़ के कपड़ा व्यापारी से पिस्टल खरीदने की बात बताई थी। पुलिस व्यापारी पर नजर रखे हुई थी और शनिवार को जब वो एक बार फिर अवैध हथियार की सप्लाई करने के लिए भोपाल पहुंचा तो क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे रंगेहाथों देसी पिस्टल के साथ धरदबोचा। आरोपी को सुभाष फाटक पुलिस के पास से पकड़ा गया है यहां वो ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम शकील है जिसकी राजगढ़ जिले के सारंगपुर में कपड़े की दुकान है। वो कपड़ों की दुकान की आड़ में ही अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। पता चला है कि आरोपी 20-25 हजार रुपए में एक पिस्टल बेचता था। उसने पहले भी भोपाल में अपराधियों को पिस्टल बेची हैं जिनके बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। उसका पूर्व आपराधिक रिकार्ड है और वो 12वीं तक पढ़ा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |