Advertisement
मध्य प्रदेश पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन के भाई के एक गुर्गे को हिरासत में ले लिया है । पुलिस ने अपराधी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है । आरोपी ने कुछ दिन पहले भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। साध्वी प्रज्ञा को इंटरनेशनल नम्बर से फोन पर अब्राहिम कासकर के नाम से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थी। जिसके बाद एमपी पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी । पकड़ाए गए आरोपी का नाम नासिर बताया जा रहा है। फिलहाल अपराधी को भोपाल लाया लाया जायेगा । पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है दी है सूत्रों के मुताबिक पुलिस इसे लेकर जल्द ही खुलासा करेगी। आपको बता दें कि 18 जून की देर रात करीब 2 बजे सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक वॉट्सएप कॉल आया था।कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम इकबाल कासकर बताया और साध्वी प्रज्ञा को जान से मारने की धमकी दी। अपराधी ने कॉल पर कहा कि “जल्द ही तुम्हारी हत्या होगी, हमें इसकी सूचना देनी थी तो दे दी।” घटना के बाद सांसद ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद प्रदेश की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई । और जब आरोपी फ्लाइट से जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पास कॉल आने के तुरंत बाद उन्होंने इस कॉल की रिकॉर्डिंग कराई और टीटी नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। सांसद की शिकायत के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी । हालांकि भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह को इससे पहले भी कई बार धमकी भरे कॉल आ चुके हैं जिनमें जान से मारने की धमकी मिली थी। जिनमे से कई आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |