Advertisement
ग्वालियर में एक हत्या का मामला सामने आया है। जहाँ पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मार दिया क्युकी उसे शक था की पत्नी किसी और से बात करती है। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या के बाद पति थाने पहुंचा और अपनी पत्नी की हत्या की झूठी कहानी पुलिस को सुना दी। युवक ने पुलिस को बताया कि जब मैं बाहर से लौटा तो अंदर वाला कमरा बिखरा हुआ था और उसकी पत्नी जमीन पर मरी हुई पड़ी थी। जिसके बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंची तो मामला हत्या का होना साफ हो गया था। पुलिस ने इसकी खबर तुरंत फोरेंसिक एक्सपर्ट को दी। जब फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घटना स्थल की जांच की तब उन्हें महिला के गले से उंगलियों के निशान मिले। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति से अपने तरीके से पूछताछ की। जिसमे पति ने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली। पति को शक था की उसकी पत्नी का किसी से अवैध सम्बन्ध है। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दोनों की एक चार साल की बेटी भी है जो की इंदौर में उसकी नानी के साथ रहती हैं। दोनों के रोज़ रोज़ के झगडे के चलते उसकी नानी उससे यहाँ से ले गयी थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |