Advertisement
दमोह से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहाँ एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद महिला पति के गुमशुदा होने की लिखाने थाने पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो इस मामले का खुलासा हुआ। मामला पथरिया के मिर्जापुर गांव का है। और 28 जून को हुई इस घटना का खुलासा 3 जुलाई को हुआ। पुलिस ने बताया कि मिर्जापुर गांव में रहने वाली सावित्री पटेल (36) 28 जून को अपने पति बल्लू पटेल (37) की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने थाने आयी थी । उसका कहना था की 27 जून की रात से उसका पति घर नहीं आया है। पुलिस ने मामले को लेकर जांच करना शुरू कर दी । इस बीच एक दिन खेत पर बल्लू का शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को हत्या से जोड़कर उसकी जांच शुरू कर दी। जांच में जब पुलिस ने बल्लू की पत्नी से पूछताछ की ,तो वह पुलिस को गुमराह करने के लिए बार-बार बयान बदलती रही। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकलवाई। उससे पता चला कि सावित्री किसी हल्ले रैकवार (37) नाम के व्यक्ति से लगातार फ़ोन पर बात करती है। हत्या वाले दिन भी सावित्री की हल्ले से बात हुई थी । जब पुलिस ने इस बारे में पता लगाया तब सामने आया की हल्ले मृतक बल्लू पटेल का ही करीबी दोस्त है। पुलिस ने दोनों के बयान लिए अलग-अलग और सख्ती बरतने पर हल्ले ने वारदात कबूल कर ली। हल्ले ने सारा वाकया पुलिस को बता दिया। सावित्री का कहना है की उसके तीन बच्चे हैं । बल्लू पेशे से किसान था और शराब का आदी था। नशे में धुत होकर वह आए दिन उससे और बच्चों के साथ मारपीट करता था। जिससे वह परेशान हो चुकी थी। सावित्री ने बताया की हल्ले और बल्लू दोस्त थे।जिस कारण उसका घर आना-जाना था। इसी दौरान उसका अफेयर हल्ले के साथ हो गया। और पिछले चार साल से उनके बीच संबंध थे और दोनों साथ रहना चाहते थे जो की बल्लू के रहते संभव नहीं था। इसलिए दोनों ने बल्लू को रस्ते से हटाने का प्लान बनाया और इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |