Advertisement
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जारी आचार संहिता के चलते अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने थाना नरसिंहगढ़ की टीम ने प्रभावी कार्रवाई की। इस दौरान देशी, प्लेन मदिरा के 650 सीलबंद क्वार्टर कुल 117 लीटर एक तूफान गाड़ी कुल सामान के साथ 13,35,750 रुपए की शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक तूफान गाड़ी नई दिल्ली कंजर डेरा छोटा बैरसिया से अवैध शराब लेकर के निकलने वाली है, जो ग्राम गादिया स्कूल हाईवे पर आने वाली है। जिसमें जनपद पंचायत प्रत्याशी भी बैठी है। टीम ने हाईवे पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसमें ड्राइवर और आगे की सीट पर एक महिला बैठे हुए थी, दोनों को उतारकर नाम पता पूछा तो ड्राइवर ने अपना नाम कमल कुशवाहा ग्राम गादिया, महिला से अपना नाम चंपाबाई कुशवाह गादिया बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों से शराब के परिवहन तथा अपने आधिपत्य कब्जे में रखने संबंधी लाइसेंस तथा वैध दस्तावेज के संबंध में पूछा गया। जिसके संबंध में उक्त दोनों के द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। पेटी में 50 क्वार्टर कीमती 2750 रुपए कुल 13 पेटी मे 650 क्वार्टर होना पाया और मामले में शामिल तूफान वाहन भी जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर, संदीप सिंह मीणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। चुनाव को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात है, और मुखबिर भी लगा रखे हैं। जहां से भी सूचनाएं आ रही हैं, तुरंत टीम काम कर रही है इसी का नतीजा है कि लगातार इस तरह के मामले पकड़े जा रहे हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |