Advertisement
भाजपा विधायक व उनके पुत्र पर शहर के एक व्यक्ति ने पत्नी, बेटी और बेटे को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। एसएसपी को दिए पत्र में पीड़ित ने कहा कि करीब एक साल से बंधक बना रखा है। एक या दो दिन नहीं, जबकि एक साल से बना रखा है। चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी ऑफिस पर सुसाइड करने को मजबूर होगा। आर्य नगर कालोनी निवासी राजीव कुमार अग्रवाल ने एसएसपी को दी तहरीर देकर बताया कि पिछले साल 30 अप्रैल को वह किसी जरूरी काम से बाहर था। इस दौरान कोल विधायक का पुत्र कार्तिक पराशर उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल, पुत्री मुस्कान अग्रवाल और पुत्र रितिक अग्रवाल को अपने साथ ले गया। पीड़ित ने बताया कि कार्तिक के साथ अन्य कई लोग भी शामिल थे, जो उनकी पत्नी और बच्चों को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए। इसके साथ ही आरोपी उनके घर में रखे कीमती सोने चांदी के जेवर भी साथ ले गए। अब एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, अभी तक उनके पत्नी बच्चे वापस नहीं लौटे। उसने थाने में कई बार तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि उसके मकान पर बिल्डरों की नजर है। कोल विधायक अनिल पराशर भी प्रॉपर्टी का काम करते हैं और कई बार मकान बेचने के लिए उन्होंने दबाव बनाया।लेकिन उसने अपना मकान बेचने से मना कर दिया। बताया कि कोल विधायक का पुत्र उनकी बेटी के साथ पढ़ता था, इसलिए दोनों के बीच में दोस्ती थी और घर आना जाना था। इसलिए जब वह घर पर नहीं था तो उन्होंने अपने बेटे के माध्यम से उनके परिवार को बहला फुसलाकर अपने पास बुला लिया और अब एक साल से उन्हें बंधक बनाकर रखा है। एक साल हो गए वह अपने परिवार से मिल भी नहीं सकता है। राजीव अग्रवाल की पत्नी , बेटी और बेटे से की गई जानकारी में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि राजीव अग्रवाल द्वारा अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की जाती थी।जिससे तंग आकर पत्नी द्वारा एक मुकदमा अपने पति के खिलाफ थाना क्वार्सी में विभिन्न धाराओं में लिखवाया गया था।अभी तक की जांच में आरोप असत्य पाए गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |