Advertisement
निगम की ओर से विजयी पार्षदों व महापौर के स्वागत को लेकर कई बदलाव किए हैं। जिसमें नगर निगम हेड ऑफिस स्थित सभागार को सजाया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में महापौर व पार्षदों को शहर की सरकार चलाने में सुविधा रहे। सभागार में साउंड सिस्टम में सुधार सहित पक्ष-विपक्ष के पार्षदों के बैठने के लिए व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार परवान पर है। राजधानी में शहर की सरकार बनाने को लेकर पार्षद व मेयर कैंडिडेट पूरे जोश के साथ मतदाताओं के घरों में दस्तक देकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। हालांकि पहले चरण का मतदान अगले माह की 6 जुलाई और और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होना है। मगर राजधानी में मेयर की नई चेयर सजाने का काम जोरों पर है। इस बार निगम की ओर से विजयी पार्षदों व महापौर के स्वागत को लेकर कई बदलाव किए हैं। जिसमें नगर निगम हेड ऑफिस स्थित सभागार को सजाया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में महापौर व पार्षदों को शहर की सरकार चलाने में सुविधा रहे। सभागार में साउंड सिस्टम में सुधार सहित पक्ष-विपक्ष के पार्षदों के बैठने के लिए व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे भी नए तरीके से लगाए गए हैं। इन सब व्यवस्थाओं में सुधार पर निगम की ओर से करीब 30 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। निगम के अधिकारियों ने बताया कि नए पार्षदों व महापौर के पदभार ग्रहण करने से पूर्व ही व्यवस्थाओं में सुधार का काम पूर्ण हो जाएगा। सभागार में दो माह में एक बार निगम की साधारण सभा की बैठक होती है। आपको बता दें राजधानी में नगर निगम कार्यालय में मेयर के अलावा पार्षदों, एमआईसी मेंबर्स, परिषद प्रेसिडेंट व पार्षद टीमों सहित सीनियर अधिकारियों के कमरों की साफ-सफाई भी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस बार पार्षदों के बैठने के स्थान को भी तय किया गया है। वहीं मेयर व अधिकारियों को आइएसबीटी में कमरों का आवंटन किया जाना संभावित है। राजधानी भोपाल में कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार विभा पटेल ने सोमवार को मेनिफेस्टो जारी किया है। 28 बिंदुओं वाले मेनिफेस्टो में शहर की जनता को गृहकर, बिजली व पानी के बिलों को आधा करने सहित कई वादे किए गए हैं। इस मौके पर पीसीसी चीफ कमलनाथ मौजूद रहे। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में नागरिकों की सुविधाओं में इजाफा करने का वादा भी किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |