Video

Advertisement


सुन लो कांग्रेसियों असदुद्दीन ओवैसी तुम्हारी रातों की नींद को खत्म कर देगा
सुन लो कांग्रेसियों असदुद्दीन ओवैसी तुम्हारी रातों की नींद को खत्म कर देगा

एमपी निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है। भोपाल में चुनावी सभा के दौरान ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है। ओवैसी बीजेपी से ज्यादा इस बार कांग्रेस पर बरसे हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी? नूपुर शर्मा पर की कार्रवाई की मांग।  एमपी निकाय चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी की एंट्री ने प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ा दिया है। जबलपुर के बाद पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल में सभा की है। ओवैसी की पार्टी ने प्रदेश के सात नगर निगमों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इन उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने भी ओवैसी मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं। राज्य की सियासत में अब तक सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा है, बीच-बीच में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आदिवासी वर्ग से जुड़े दलों ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का काम किया है। इस बार ओवैसी और केजरीवाल ने दोनों दलों के लिए चुनाव को जंग बना दिया है।भोपाल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान को खूब ललकारा है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ का वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वह मुसलमानों को खामोश रहने कहते हैं। मुसलमान खामोश क्यों रहेगा। वहीं, बीजेपी आवाज उठाने पर मुसलमानों का घर तोड़ देती है। उन्होंने अपने लोगों से दोनों के खिलाफ जाकर वोट करने की अपील की है। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों का साथ नहीं दे सकती है। एमपी और पूरे देश में बीजेपी-कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। कांग्रेस-बीजेपी, राम और श्याम की जोड़ी, दोनों एक ही सिक्के पहलू हैं। वहीं, ओवैसी पर आरोप लगता है कि वह बीजेपी के बी टीम हैं। इस पर ओवैसी ने कमलनाथ से सवाल किया है कि जब आप मुख्यमंत्री थे तो 20 विधायक बीजेपी में चले गए। बताओ क्या वह असदुद्दीन ओवैसी के हाथ से गुलाबजामुन खाकर मामा को मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी हिम्मत नहीं कि वह पीएम और गृह मंत्री पर उंगली उठाएं। वे लोग ओवैसी को जिम्मेदार ठहराते। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि आपने मुसलमानों की शिक्षा के लिए क्या किया है। इस पर जवाब आएगा कि हमने इनके लिए स्कूल नहीं खोला लेकिन बुलडोजर से घर तोड़ दिया। एमपी में स्कूली शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों में महज 4.5 फीसदी बच्चे ही मुस्लिम है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यहां आने बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। ओवैसी ने कहा कि मेरे भोपाल आने से एमपी के बड़े कांग्रेसियों की नींद उड़ी हुई है। तुमने हमारे बुजुर्गों को बहुत रात जगाया है। अब तुम चैन से नहीं सोओगे। असदुद्दीन ओवैसी तुम्हारी रातों की नींद को खत्म कर देगा, सुन लो कांग्रेसियों। उन्होंने कहा कि तुम जागोगे और मैं सोऊंगा। उन्होंने अपने लोगों से अपील की है कि छह जुलाई को इनके खिलाफ वोट कीजिए। दोनों दल चाहते हैं कि एमपी में कोई तीसरा विकल्प नहीं आए। एआईएमआईएम चीफ ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि मासूम का घर तोड़कर आपको रात में नींद कैसे आती है। उन्होंने एमपी के होम मिनिस्टर से सवाल किया है कि बिना हाथ वाला व्यक्ति कैसे पत्थर फेंक सकता है। ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ और शिवराज बाहर में अलग-अलग दिखते हैं। दोनों अंदर में एक-दूसरे से मिले हैं। दोनों एक-दूसरे को मामा-मामा कहते हैं। ओवैसी ने कहा कि मेरे जाने के बाद कांग्रेसियों को नींद नहीं आएगी। वे अब तुम्हारे घर आ रहे होंगे। ओवैसी ने कहा कि आप कांग्रेसियों की लालच में नहीं आएंगे। वह अगर आपको दौलत देते हैं तो वो रख लीजिए। समझना खुदा और ओवैसी ने भेजा है।

Kolar News 29 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.