Advertisement
इन दिनों लोगों के मोबाइल पर बिजली कंपनी के नाम से कई प्रकार के मैसेज आ रहे हैं। जिसमें एक मैसेज सबसे अधिक लोगों के पास पहुंच रहा है। जिसमें लिखा है आपको बिजली बिल नहीं भरना है। जब कुछ लोगों ने इस मैसेज के बारे में विभाग में फोन लगाकर सच्चाई जानी तो उनके भी होश उड़ गए, दरअसल ये मैसेज फर्जी हैं। आपको बिजली बिल भरना है, अगर आपके पास भी बिजली बिल नहीं भरने का मैसेज आए तो आप उस पर किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दें, अगर आपको जरूरी लगता है तो बिजली विभाग में जाकर या संबंधित विभाग में फोन लगाकर भी सच्चाई जान सकते हैं। लेकिन मोबाइल फोन पर आ रहे किसी प्रकार के मैसेज का रिप्लाई नहीं दें, हो सकता है आप किसी संकट में फंस जाएं, क्योंकि कई लोग लुभावने मैसेज कर ठगी भी कर रहे हैं। इसलिए अलर्ट रहें। बिजली बिल नहीं भरने और कनेक्शन विच्छेद करने संबंधी मैसेज इन दिनों उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल पर आ रहे हैं। विभाग ने बताया कि यह फर्जी मैसेज हैं, उपभोक्ता उनको अनदेखा करें। इस मैसेज और मोबाइल नंबर पर पुलिस का साइबर क्राइम नजर रखे हैं। बिजली वितरण कंपनी ने कहा कि कंपनी इस तरह के कोई मैसेज नहीं भेजती है। जानकारी के अनुसार शहर में बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल पर उपरोक्ते फर्जी मैसेज आ रहे हैं। कई तो बिजली कंपनी के स्थानीय कार्यालय पहुंचकर या अधिकारी से फोन कर मैसेज की सत्यता जान रहे हैं। बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक ढेलन पटेल ने बताया कि एक माह से शहर में ऐसे मैसेज पहुंचे हैं। हमारे पास रोज 30 से 35 कॉल उपभोक्ताओं के फोन आ रहे हैं, जो बिल मैसेज में नीचे दिए मोबाइल नंबर 7980499066 पर संपर्क करने को लेकर सत्यता को जानना चाहते हैं। हमने भी कहा कि ये फेंक मैसेज हैं। इसे डिलीट कर दें। बिजली कंपनी ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजती है। गौरतलब है कि ऐसा ही मैसेज उक्त मोबाइल नंबर लिखा एक रिपोर्टर को आज मिला, जिसकी पुष्टि साइबर क्राइम विभाग और बिजली विभाग के की गई, तो यह नंबर फर्जी निकला।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |