Advertisement
रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदन पिपलिया में एक घटना ने सभी का दिल दहला दिया है। यहां एक कच्चे मकान छप्पर सहित दीवार गिरने से 1 साल की मासूम बच्ची सहित चार सदस्यों की दुखद मौत हो गई। हादसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त कर मुआवजा राशि देने का ऐलान कर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। दरअसल चंदन पिपलिया गांव में अहिरवार समाज के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत तेज आंधी, तूफान, पानी के कारण कच्चा घर गिरने से हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन मकान के कारण परिवार के सदस्य बाजू में बने कच्चे छप्पर वाले मकान में निवास कर रहे थे इसी दौरान तेज आंधी तूफान और पानी के चलते मकान सहित दीवार भरभरा कर घर में मौजूद सदस्यों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में चार सदस्यों की मौत हो गई वहीं चार अन्य सदस्य घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। मृतकों में 1 साल की मासूम बच्ची पूर्वी सहित रितिक लगभग 5 वर्ष, संध्या 8 वर्ष, नवयुवक अखिलेश 22 वर्ष शामिल हैं। वहीं इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट के माध्यम से इस घटना पर दुख व्यक्त कर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए है। वहीं मकान क्षति का आकलन के बाद मुआवजा राशि देने की बात सीएम द्वारा की गई है फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दुख का माहौल पसरा हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |