Advertisement
कोलार में दुर्गा पूजा के नाम पर राजनीति हो रही है। कल्पना चावल पार्क में कोंग्रेस नेता राहुल राठौर दुर्गा जी स्थापित न कर सकें इसके लिए बीजेपी नेताओं ने पार्क को जालियों से कवर करवा दिया। लेकिन जब अंत में कोई हल नहीं निकला तो जालियां काट कर प्रतिमा को पार्क में ले जाया गया।
सर्वधर्म बी सेक्टर के कल्पना चावला गार्डन में गुरुवार देर शाम दुर्गा प्रतिमा के प्रवेश करने के साथ ही कई दिनों से चल रहा ड्रामा समाप्त हो गया। यहां गार्डन में लगी जाली की वजह से प्रतिमा को आयोजन स्थल तक लाने में दिक्कत हो रही थी।
इस मौके पर भोपाल हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह चौहान मौजूद थे। आयोजक राहुल सिंह राठौर ने बताया कि प्रतिमा को गार्डन के अंदर लाने के लिए निगम आयुक्त छवि भारद्धाज को फोन पर सूचना दी और क्रेन भेजने की बात कही, लेकिन उन्होंने क्रेन नहीं भेजी। कोलार थाना इंजार्च गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि लायन ऑडर का पालन किया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |