Advertisement
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हत्या के थ्रेट कॉल करने वाले अंडरवर्ड को चुनौती दे दी है। आपको बता दें कि, हालही में इंटेलिजेंस की मदद से पता चला है कि, सांसद ठाकुर को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल अंडरवर्ड से आया था। ये वही नंबर था जिससे बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहु को भी धमकी मिली थी। आपको बता दें कि, सांसद प्रज्ञा ठाकुर की ओर से भी थ्रेट कॉल करने वाले अंडरवर्ड की धमकी पर चैलेंज देते हुए ट्वीट किया। सांसद ने लिखा कि, हां, मैं भोपाल में हूं। हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी- अब उनके स्लीपर सेल सक्रिय 18 को धमकी और 20 को हत्या! अरे धमकी देने वाले तुम्हारा दम भारत आने की नहीं और मुझे मारोगे? हाँ मैं भोपाल में ही हूँ और मुझे ठोकना भी आता है। आपको बता दें कि, प्रज्ञा ठाकुर को 18 जून की रात करीब डेढ़ बजे जान से मारने की धमकी भरा फोन आया था। मामले के ठीक दो दिन बाद सोमवार को सांसद ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर बयान जारी किया। सांसद ने बताया कि, 18 जून को रात जब वो भाजपा कार्यालय से घर लौटीं। इसी दौरान उन्हें अनजान नंबर से कॉल आया। आरोपी ने खुद को इकबाल कासकर का गुर्गा बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। साममे से संदिग्ध आरोपी धमकाते हुए बोला- तुम्हारी हत्या होने वाली है। सूचना देना थी, तो दे दी। वो इसकी जानकारी एडवांस में दे रहा है। साध्वी ने हत्या का कारण पूछा तो आरोपी ने कहा- ये भी जल्दी पता चल जाएगा। सांसद से हुई इस पूरी चर्चा की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2022 Kolar News.
Created By:
![]() |