Advertisement
मध्यप्रदेश में मंगलवार को बीजेपी का दामन पकड़ने वाले बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बसपा विधायक संजीव कुशवाहा, सपा विधायक राजेश शुक्ला निर्दलीय विधायक विक्रम राणा बीजेपी में शामिल हुए है । इस समय BJP घबराई हुई है कांग्रेस में 16 नगर निगमो के 15 महापौर के उम्मीदवार चार दिन पहले तय हो चुके है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी इतने दिन में भी एक भी महापौर उम्मीदवार तय नही कर पाई, BJP की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया आते है तो जयभान सिंह पवैया भाग जाते है और नरेंद्र सिंह तोमर आते है तो सिंधिया भाग जाते है, भाजपा की बैठक पूरी नही हो पा रही, CM शिवराज को दिल्ली भागना पड़ रहा है, कुछ विधायकों को लाकर माहौल बनाया जा रहा, ताकि यह बताया जा सकें कि BJP की अच्छी स्थिति है, विधायक अपनी पार्टी छोड़ कर आ रहे है और यह तीनो विधायक 2023 के विधानसभा चुनाव में बहुत सारे वोट से हार रहे है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |