Advertisement
राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों कई वाहनों में तोड़फोड़ कर राहगीरों के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों का शनिवार को पुलिस ने जुलूस निकाल दिया । पुलिस बदमाशों को कोर्ट में पेश करने जा रही थी, बदमाशों का जुलूस उसी इलाके से निकाला जहां वाहनों में तोड़फोड़ और राहगीरों को पीटा था। बताया जा रहा है कि अपना वर्चस्व जमाने के लिए बदमाशों ने यहां मारपीट की थी। जानकारी के अनुसार, भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन पहले कई वाहनों में तोड़फोड़ कर राहगीरों के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों का शनिवार को पुलिस ने जुलूस निकाला। बदमाशों का उसी इलाके से जुलूस निकाला जिस क्षेत्र में इन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की थी और राहगीरों के साथ मारपीट की, इनकी दहशतगर्दी कम करने के लिए पुलिस ने इस क्षेत्र से बदमाशों का जुलूस निकाला और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। टीटी नगर पुलिस ने मामले में 19 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एडिशनल एसपी सचिन अतुलकर ने पूरे मामले में बताया कि बदमाशों पर बांड ओवर की भी कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय में पेश कर सख्त सजा दिलाई जाएगी, इस तरह का कृत्य राजधानी भोपाल में सहनीय नहीं है। इन बदमाशों ने टीटी नगर क्षेत्र में राहगीरों के साथ मारपीट की थी और वहां पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की थी। बेवजह अपना वर्चस्व जमाने के लिए इन बदमाशों ने लोगों को प्रताड़ित किया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |