Advertisement
शहर में गुटखा का कारोबार करने वाले राजू नगरिया, पराग बिजपुरिया, पराग बंसल एवं ट्रांसपोर्ट नगर में महावीर ट्रांसपोर्ट पर गुरुवार को शुरू हुई । आयकर की कार्रवाई तीन दिन बाद शनिवार की शाम 6 बजे पूर्ण हो गई। इस दौरान विभाग ने गुटखा कारोबारियों और उनके पहचान वालों के पास से करोड़ों की नकदी, ज्वेलरी, बेहिसाब प्रॉपर्टी के कागज, हुंडियां, लैपटॉप और पेन ड्राइव आदि जब्त किए हैं। विभाग द्वारा इन पर स्कूटनी कर टैक्स और जुर्माने की गणना की जाएगी। आयकर विभाग को इस कार्रवाई में कई प्रकार की अनियमितताएं मिली हैं। जिसके चलते कई लोगों को नामजद भी किया गया है, जिसमें कुछ सरकारी विभाग भी शामिल हैं। विभाग को इस कार्रवाई में करीब 4 करोड़ रुपए नकद और 3.25 करोड़ की ज्वेलरी मिली है। इसके साथ बेहिसाब संपत्ति के कागजात भी मिले हैं जो कई लोगों के नाम से है। आयकर विभाग की टीमों ने हवाला कारोबार में भी 8 से 10 लोगों को नामजद किया है। विभाग को तुरारी के पास एक होटल बनने की जानकारी भी मिली है। शनिवार को भी दिन में टीम ने बैंक के लॉकर आदि को भी खंगाला था। इसके साथ ही विभाग को गुटखा कारोबारियों के कर्मचारियों के पास से एप्पल का मोबाइल मिला है। इस मोबाइल की खासियत यह है कि इसके माध्यम से बहुत सी निगरानियों से भी बचा जा सकता है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक मजेदार बात निकलकर सामने आई है, जब एक टीम गुटखा कारोबारी से जुड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी के लॉकर की जांच कर रही थी तो उसे कटे-फटे नोट और चिल्लर मिली है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |