Advertisement
मध्य प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद रेत माफिया पर नकेल कसना मुश्किल साबित हो रहा है। माफिया के लोग अधिकारियों पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे। सोमवार को रेत माफिया ने दतिया के नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। उनकी जान बड़ी मुश्किल से बची। नायब तहसीलदार अजय परसेडिया ने इसकी शिकायत उनाव थाने में की है। अजय परसेडिया ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया था। तभी रेत माफियाओं ने नायब तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का चढ़ाने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार परसेडिया सोमवार को चुनाव ड्यूटी में शामिल होने के लिए दतिया से उनाव जा रहे थे। उनाव थाने के पास उन्होंने देखा कि रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी। उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोकने की बजाय नायब तहसीलदार पर ही ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, नायब तहसीलदार बाल-बाल बच गए। इस बीच, ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर वहां से निकल गया। इसके बाद परसेडिया सीधे उनाव थाने पहुंचे। उन्होंने लिखित शिकायत देकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। नायब तहसीलदार का कहना है कि वे रेत माफियाओं के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |