Advertisement
16 जून (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पेट्रोलियम कंपनियों के टैंकरों से घरेलू गैस (एलपीजी) चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। राज्य के झाबुआ जिले से गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की निरीक्षक ममता काम्बले ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया,‘‘गिरोह के आठ सदस्यों को मंगलवार को झाबुआ जिले से तब पकड़ा गया, जब वे एक टैंकर से एलपीजी चुराकर दूसरे टैंकर में डाल रहे थे। वे इस काम को छोटे पिक-अप वाहन की मदद से अंजाम दे रहे थे जिसमें उन्होंने मोटर व अन्य उपकरण फिट कर रखे हैं।’’ उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य पेट्रोलियम कंपनियों के उन टैंकरों के चालकों से सांठगांठ कर इनसे एलपीजी चुराते थे जो गुजरात से मध्यप्रदेश के डिपो में खाली होने आते थे। एसटीएफ निरीक्षक ने बताया कि गिरोह चोरी की एलपीजी को सिलेंडरों में भरकर मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में अवैध तौर पर बेच देता था। उन्होंने बताया कि गिरोह के कब्जे से एलपीजी से भरे चार टैंकर, एक खाली टैंकर और टैंकरों से घरेलू गैस चुराने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया पिक-अप वाहन जब्त किया गया है। एसटीएफ निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा गिरोह के खिलाफ विस्तृत जांच जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |