Advertisement
अग्निपथ योजना के विरोध में ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों ने ना सिर्फ सड़कों , चौराहों पर हंगामा किया बल्कि रेलवे स्टेशन को भी नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शनकारियों ने बिरलानगर रेलवे स्टेशन पर खूब तोड़फोड़ की, स्टेशन के बेंचों को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया। स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर भी पत्थर फेंके। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठियां भांजी, कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया। कलेक्टर, एसएसपी सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर स्थिति को काबू में किया। ग्वालियर में आज पुलिस के इंटेलिजेंस फेलियर का नजारा उस समय देखने को मिला जब हजारों की संख्या में युवाओं का हुजूम गोले का मंदिर चौराहे पर पहुंच गया और उसने हंगामा शुरू कर दिया। शुरुआत में कुछ लड़के पहुंचे उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी की, प्रदर्शन किया और टायरों में आग लगा दी।
जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकठ्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस फ़ोर्स गोले का मंदिर चौराहे पहुंचा और समझाने की कोशिश की तो माहौल ख़राब हो गया। प्रदर्शनकारी यहाँ वहां भागने लगे। चौराहे से बिरलानगर रेलवे स्टेशन की तरफ प्रदर्शनकारी भाग गए , यहाँ स्टेशन के बेंच और डस्टबिन आदि को उखाड़कर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया। यहाँ खड़ी एक ट्रेन पर पत्थर फेंके। रेलवे स्टेशन के ऑफिसों को तोड़फोड़ दिया। जब पुलिस बिरलानगर स्टेशन पहुंची तो प्रदर्शनकारी मेन रेलवे स्टेशन की तरफ भागे, भागते हुए तानसेन रोड, पड़ाव क्षेत्र में इन लोगों ने पत्थरबाजी की, सड़क पर खड़ी 40-50 कारों के शीशे तोड़ दिए। इतने में भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स ने भीड़ को चारों तरफ से कवर किया , इनपर आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस के गुस्से को देखकर कुछ प्रदर्शनकारी लोगों के घरों में घुस गए जिन्हें पुलिस ने खींचकर बाहर निकाला और लाठियां मारते हुए हिरासत में ले लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |