Advertisement
ग्वालियर पुलिस ने एक खेत से इंसान की खोपड़ी और हड्डियां बरामद की है। मामला बिजौली थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद पुलिस ने खोपड़ी और हड्डियों को जब्त कर जांच के लिए भिजवा दिया है। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मंगलवार शाम को बिजौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक खेत में खोपड़ी और हड्डियां पड़ी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस खेत पर पहुंची तो उसे वहां इंसान की खोपड़ी और हाथ की हड्डियां दिखाई दी। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया। जहां हड्डियां और खोपड़ी मिली है उसके आसपास अंडरवियर, बनियान और सफारी सूट का आधा फटा हुआ हिस्सा भी पड़ा मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है शव को किसी जानवर ने खाया होगा। पुलिस ने खेत से खोपड़ी और हड्डियां समेट कर जांच के लिए भेज दिया है। मरने वाला कौन है, उसकी मौत कैसे हुई ?ये जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |