Advertisement
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने वाले पर एफआईआर दर्ज हुई है। टिप्पणी करने वाले की पहचान अशोका गार्डन क्षेत्र निवासी अभिषेक सिंह के तौर पर हुई है। अभिषेक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। उसने इंस्टाग्राम पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। दरअसल अमान हुसैन ने अभिषेक के खिलाफ अशोका गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने मेरे इंस्टाग्राम पर पैगंबर के बारे में गलत टिप्पणी की थी, जिससे मेरी भावनाएं आहत हुई है। आरोपी के खिलाफ अमान ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आरोपी के खिलाफ धारा 295A और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ मिली शिकायत के अनुसार मामले का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने यह भी बताया कि उस टिप्पणी को हटवा दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार से तनाव का माहौल ना बन सके।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |