Advertisement
भोपाल के हमीदिया अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बड़ा हादसा टल गया। यहां की दूसरी मंजिल से शुक्रवार सुबह मरीज ने छलांग लगा आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि मरीज गिरने से पहले पहली मंजिल के छज्जे में अटक गया। जिसे गार्ड और स्टाफ ने रस्सी बांधकर नीचे उतारा। जानकारी के अनुसार हमीदिया अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग में एक सप्ताह पहले मरीज भर्ती हुआ था। शुक्रवार सुबह उसने अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। हालांकि वह पहली मंजिल के छज्जे में अटक गया। जिसके बाद आसपास के लोगों के चिल्लाने पर गार्ड और स्टाफ ने उसे रस्सी बांध कर नीचे उतारा। घटना सुबह की थी जिसका पता शाम को वीडियो वायरल होने पर चला। घटना के बाद मरीज की मानसिक रोग विभाग में जांच की गई, जिसे बाद में कार्डियोथोरेसिक वार्ड में ही भर्ती करा दिया। वार्ड में भर्ती मरीजों का कहना है कि मरीज परिजनों से नहीं मिलने देने का प्रबंधन पर आरोप लगा रहा था। हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |