Advertisement
राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में पिस्टल अड़ाकर मंगलवार को दिन दहाड़े लोहा कारोबारी का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले में खुलासा किया है। आरोपियों ने पिस्टल अड़ाकर लोहा कारोबारी को उसी की कार में बंधक बना लिया था और फिर 30 लाख रुपए की मांग की थी। बदमाशों ने पीड़ित व्यक्ति को मिसरोद थाना इलाके में ले जाकर छोड़ दिया था। आरोपियों ने फरियादी को दो दिन में रकम देने की बात कही थी। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस में कर दी। पुलिस ने केस में जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त ने ही कराया था अपहरण । बता दें कि अपहरण करवाने में मुख्य भूमिका व्यापारी के दोस्त की ही रही है व्यापारी के दोस्त ने जो उसके साथ बचपन से रहता था, उसका कुछ पैसे का लेनदेन था और उसी को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने प्लानिंग की और अपने ही दोस्तों को पैसे लेने के लिए धमकाया। हालांकि प्रथम दृष्टि से पैसे के लेनदेन का ही मामला सामने आ रहा है और भी पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। पकड़े गए दोनों अन्य आरोपियों से पुलिस ने पिस्टल तो नहीं चाकू बरामद किया है और फरियादी के मित्र से पुलिस पूछताछ कर रही है। इससे पहले पुलिस मामले में फरियादी के ससुराल पक्ष पर शक कर रही थी क्योंकि फरियादी के पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा था। पुलिस ने करीब 170 कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फरियादी लोहा कारोबारी है और उसकी गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है, जब वह फैक्ट्री से निकल रहा था और पान खाने के लिए अपनी गाड़ी रोकी तो उसकी गाड़ी में दो बदमाश बैठ गए। बदमाश ड्राइवर सीट के बाजू और पीछे वाली सीट पर बैठे थे और पिस्टल जैसा कुछ उसे अड़ाकर कई जगह ले कर गए। बाद में आशिमा मॉल के पास 30 लाख रुपए की फिरौती की धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में 5 टीम गठित की थी और उन्हें 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |