Advertisement
मध्यप्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए राज्य में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 2 लाख 939 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। सोमवार को आखिरी तारीख होने के चलते 8 घंटे के भीतर राज्य में 1.19 लाख से ज्यादा नामांकन जमा हुए। शुक्रवार तक इन सभी पदों के लिए 81,500 नामांकन-पत्र जमा हुए थे। जिला पंचायत सदस्यों के सबसे ज्यादा 331 नामांकन सतना और सबसे कम 10 नामांकन हरदा जिले में हुए हैं। भोपाल में इस पद के लिए 91 नामांकन जमा हुए। यहां सबसे ज्यादा उठापटक वार्ड 8 में दिखाई दे रही है, क्योंकि यहां से 16 नामांकन दाखिल हुए है। वार्ड 9 से 14 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरा है। सबसे कम 4 नामांकन वार्ड 2 से आए हैं।
प्रदेश में चुनाव लडऩे में महिलाओं ने खासी रुचि दिखाई है। कुल 55,098 महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत और सरपंच पद के नामांकन भरने में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं। पंच पदों में महिलाएं, पुरुषों से सिर्फ एक कदम पीछे हैं। नामांकन जमा करने की समय सीमा 6 जून को दोपहर 3 बजे तक तय थी, लेकिन भीड़ बढऩे से टोकन दिया गया। प्रत्येक जिले में 2 से 3 ब्लॉक ऐसे थे, जहां शाम 6 बजे के बाद भी लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया है। नामांकन फॉर्मों की जांच (स्क्रूटनी) 7 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है। इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। नामांकन पत्र 30 मई से जमा होना शुरू हुए थे। अब पहले चरण के लिए मतदान 25 जून को, दूसरे चरण के लिए 1 जुलाई व तीसरे चरण के लिए वोटिंग 8 जुलाई को होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |