Advertisement
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने परिवारवाद पर कहा कि पहले बीजेपी अपने गिरेबान में झांक कर देख लें। बीजेपी पहले अपनी पार्टी का चेहरा देखें। परिवारवाद का बीजेपी में इतिहास रहा है। वहीं उन्होंने बीजेपी में परिवारवाद पर ब्रेक लगाने के बयान पर कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है। अपनी पार्टी का खुद इतिहास देख लें। कांग्रेस बीजेपी के नीति पर नहीं चलती है। कमलनाथ सरकार पर दिए बयान पर गोविंद सिंह ने कहा कि ‘जेपी नड्डा बिना तथ्य के आरोप लगाते हैं। व्यापम में घोटाला हुआ ,डंपर घोटाला हुआ ,ई टेंडर घोटाला हुआ ,कुंभ में घोटाला हुआ , वृक्षारोपण में घोटाला हुआ यह सब दूध के धुले हैं, हरिश्चंद्र के घर में पैदा हुए हैं’।
वहीं नेशनल हेराल्ड पर दिए बयान पर उन्होंने कहा ‘ नेशनल हेराल्ड के बारे में बीजेपी को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का फोबिया हो गया है। इनको सपने में यही लोग देखते हैं। मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह और केंद्र में राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी दीखते हैं। इसलिए अब बीजेपी के नेताओं को उनकी माला जपना चाहिये।
कैलाश विजयवर्गीय के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के बयान पर उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं में वैसे ही ऊर्जा भरी है। उनकी ऊर्जा की वजह से मध्य प्रदेश में अपराध हो रहे हैं। और यह सभी अपराधों में लिप्त पाए जाना हैं.’ उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुद्वारे में आने का मौका मिला। अंग्रेजों के खिलाफ सिखों ने लड़ाई लड़ी ,अन्याय के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिया ,मुझे यहां प्रेरणा और ताकत मिलती है ,बीजेपी नेता, कार्यकर्ता सिख भाइयों के ऋणी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो सिख समुदाय के लिए किया, वो किसी पार्टी ने आज तक नहीं किया. गुरुद्वारे के लंगर पर लगने वाला टैक्स बीजेपी सरकार देती है। सिख दंगे में SIT बनाई गई। आज आरोपी सलाखों के पीछे हैं। नांकन्हा साहब के लिए कॉरिडोर बनाया, जो नहीं जा सकते उनके लिए दूरबीन लगवाई. मैं यहां से आशीर्वाद लेकर जा रहा हूं. हम समाज की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |