Advertisement
जबलपुर के एक प्राइवेट सुख सागर मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टियों ने भारतीय मूल के फॉरेन इन्वेस्टर्स से एक करोड़ रुपए उधार लिए और यह पूरी राशि हड़प ली। जब एनआरआई फॉरेन इनवेस्टर को अपनी राशि वापस नहीं मिली तो उसने शिकायत की और इस पर अब एक्शन हो रहा है । ईओडब्ल्यू ने प्राइवेट सुख सागर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि जबलपुर के सुख सागर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का संचालन ज्ञानजीत सेवा मिशन ट्रस्ट चलाता है। इसके ट्रस्ट बीएस खन्ना, अमनदीप खन्ना, रमनदीप खन्ना और मनिंदर कौर हैं। इन्होंने कनाडा के लोरेटो ब्रोसोडो के भारतीय मूल के डॉ. सत्यप्रकाश ने सुख सागर मेडिकल कॉलेज में निवेश के लिए एक करोड़ रुपए ट्रस्ट को दिए थे। डॉ. सत्यप्रकाश ने यह राशि ट्रस्ट में दी थी जो वैधानिक रूप से नहीं ली गई। इसके बाद ट्रस्टियों ने पूरी राशि का उपयोग कर लिया और उसे लौटाया नहीं। जब राशि वापस नहीं मिली तो डॉ. सत्यप्रकाश ने शिकायतें की और जांच ईओडब्ल्यू ने सही पाई। आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ ने ज्ञानजीत सेवा मिशन ट्रस्ट को कनाडा के एनआरआई से मिली राशि को नहीं लौटाने पर धारा 406, 420 और 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसमें चार ट्रस्टियों बीएस खन्ना, अमनदीप, रमनदीप व मनिंदर पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी जांच शुरू हो गई है। जांच में और भी नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। साथ में कई और अफसर शामिल हो सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |