Advertisement
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में डिस्ट्रिक्ट अकाउंट मैनेजर (DAM) भावना चौहान को रिश्वत रिश्वत लेने के कारण पद से हटा दिया गया है। उनसे डीएम का चार्ज लेकर जिला अस्पताल के लेखपाल प्रशांत दुबे को दिया गया है। एक माह बाद DAM भावना चौहान से स्वास्थ्य विभाग ने चार्ज वापस लिया गया। CMHO डाक्टर दिनेश दहलवार ने लेखपाल प्रशांत दुबे को जिला अस्पताल के साथ DAM का अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश दिए है। लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते पड़कने के बाद भी विभाग ने डीएएम पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि एनआरएचएम के तहत होने वाली भर्ती में रूल्स है कि इस तरह रिश्वत लेते पकड़ाने पर सस्पेंड व बर्खास्त किए जाने का प्रावधान है। सूत्र की माने तो NRHM भोपाल से DAM पर बड़ी कार्रवाई 2,4 दिन में हो सकती है। लोकायुक्त ने सीएमएचओ डाक्टर प्रदीप मोजेश को 2 हजार और डीएएम भावना चौहान को 5 हजार रुपय की रिश्वत लेते पकड़ा था। कार्यवाही के 23वें दिन 25 मई को CMHO डॉक्टर मोजेश का तबादला हुआ। उन्हें बुरहानपुर का मुख्य अस्पताल अधीक्षक प्रभारी सिविल सर्जन बनाया गया है। उनकी जगह पर डॉक्टर दिनेश दहलवार को नर्मदापुरम का सीएमएचओ बनाया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |