Advertisement
जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के 3 ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा । सीहोर में फैक्ट्री और भोपाल एवं इंदौर में ऑफिस सहित दो अधिकारियों के घर पर भी टैक्स चोरी का आरोप लगा है । आयकर विभाग दोनो सभी के खिलाफ सबूत ढूंढ रही हैं। राजेन्द्र मोदी और किशन मोदी फैक्ट्री के मालिक हैं। जनवरी 2022 में सीहोर के ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बंद करने के आदेश दिए थे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्ट्री प्रबंधन को दूषित पानी के लिए प्रबंधन और उपचार परिसर के बाहर फिल्टर प्लांट लगाने के लिए लगातार पांच नोटिस जारी किये , लेकिन फैक्ट्री संचालक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से सीवन नदी का पानी प्रदूषित हो रहा था। जलीय जीवो की मृत्यु हो रही थी। फैक्ट्री में उत्पादन की वैधता दो साल पहले ही खत्म हो चुकी थी। 17 मार्च 2022 को सीहोर कलेक्टर ने जय श्री गायत्री फूड के मालिकों के खिलाफ FIR के आदेश जारी किए थे। गायत्री फूड संचालकों ने बिना किसी परमिशन के ट्रीटमेंट प्लांट तक पाइप लाइन बिछाने के लिए 2 किमी लंबी सड़क खोद डाली थी। नोटिस दिए जाने पर भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |