Advertisement
मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक सनसनीखेज सामने आई है। जहाँ लकड़ी काटने से रोकने को लेकर एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।यह मामला सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र का है। जिले के मालथौन के एक आदिवासी बुजुर्ग और उसकी पत्नी को बदमाशों ने डंडों से पीटा था। इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की इस बात पर पिटाई कर दी गई थी कि उसने गांव के लोगों को अपने घर के पास लकड़ी काटने से रोका था। सोमत पुत्र बब्बू आदिवासी उम्र 60 साल निवासी बेसरा अपनी पत्नी राधाबाई आदिवासी उम्र 55 साल के साथ गांव से करीब 3 किमी दूर नदी किनारे टपरा बनाकर रह रहे थे। देर रात कुछ लोग जंगल से लकड़ी लेने के लिए पहुंचे तो बुजुर्ग ने उन्हें जंगल से लकड़ी लेने जाने के लिए मना किया। इसी बात को लेकर आरोपियों और सोमत के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में आरोपियों ने बुजुर्ग सोमत के साथ उसकी पत्नी को भी लाठी-डंडों से पीटा।
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि, बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई है। चार आरोपियों की नाम सामने आए है। केस दर्ज़ कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वही, इस मारपीट में मृतक बुजुर्ग की पत्नी भी घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बाद में यहां से उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फ़िलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं। और पुलिस आरोपियों की तलश कर रही हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |