Advertisement
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का महात्मा गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है । उन्होंने कहा कि गांधी जी की मोदी से तुलना नहीं की जा सकती। मोदी जी में मुझे गांधी जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वल्लभभाई पटेल दिखते हैं। गांधीजी ने जनता को आंदोलनों से जोड़ दिया, तो वहीं मोदी जी ने स्वच्छ आंदोलन से जनता को जोड़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस ने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा दिया था। मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान के अंदर घुसकर दुश्मनों को मारा। मैं साल 2014 के पहले मुख्यमंत्री था, उस वक़्त देश के प्रधानमंत्री दूसरी पार्टी के थे। दूसरे देशों में भारत को इज्जत की नजरों से नहीं देखा जाता था। साल 2014 के बाद दुनिया में भारत को अब सब जानते है और पहचानते हैं। ये सब मोदी का करिश्मा है। मोदी ने देश की साख बढ़ाई है। वहीं जबलपुर में गरीब कल्याण सम्मेलन में लोकसभा सांसद राकेश सिंह केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं। सरकार के ये 8 साल बीते 80 सालों पर है भारी हैं। पीएम मोदी ने लोगों का सपना साकार करने का काम किया है। किसानों के बारे में आज से पहले किसी ने विस्तार से नहीं सोचा था। गांव से लेकर शहर तक गरीब महिलाओं के सिर पर पक्की छत देने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है।
इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलमाथ ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री रष्ट्रपिता का अपमान कर रहे है। और जो हमारे शहीद पूर्वज जिन्होंने आज़ादी के लिए अपनी जान दी है। क्या अब राजनीती करने के लिए, आज़दी के योद्धा बचे हैं। कमलमाथ ने कहा की शिवराज के पास कोई मुद्दा ही नहीं है , बस इनका अपमान करो। धर्म बाटो और एक दूसरे धर्मो को लड़ाओ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |