Advertisement
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा में पति पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने जहर खा कर आत्महत्या की है।टीआई शिव तोमर का कहना है की जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घर को सील कर दिया गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार कल रात 11.30 बजे संजीव नगर में रहने वाले हेमंत पाटीदार (31) ,और उनकी धर्मं पत्नी बबिता पाटीदार (28) की ज़हर खाकर मौत होने की खबर हमें मिली। जब तक हम मौके पर पहुंचते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उन्हें तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया गया है | आज रविवार को दोनों का पोस्टमर्टम किया जायेगा ।
पड़ोसियों के कहना है हेमंत और बबिता काफी टाइम से यहाँ पर रहते है। दोनों में काफी प्रेम था। और दोनों में कभी कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं होता था ।
हेमंत और बबिता के दो बच्चे भी हैं एक आठ साल की लड़की और ढाई साल का बेटा। अब सवाल ये उठाता है की दोनों ने आत्महत्या क्यों की। उनके परिवार में किसी चीज़ की कमी नहीं थी। दम्पति का परिवार पुण्यरूप से समृद्ध था । फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों को जोड़कर छान बिन कर रही हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |