Advertisement
सतना में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए, डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान डिप्टी रेंजर के पास से रिश्वत की रकम और एक अवैध पिस्तौल मिली है। लोकायुक्त पुलिस ने धीरेन्द्र चतुर्वेदी डिप्टी रेंजर , अनिल और नीरज दुबे को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया की डिप्टी रेंजर के पास से 20000 की रिश्वत मिली है। तीनो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं रेंजर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज़ हुआ है। बताया जा रहा है घर घर नल जल पहुंचाने की योजना का कार्य सरकार ने गणेश कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है । घर घर नल जल योजना के तहत पाइप डालने के लिए जंगल में खुदाई करनी थी। लिहाजा वहां के डिप्टी रेंजर ठेका कंपनी को खुदाई नहीं करने दे रहा था, खुदाई करने के बदले धीरेन्द्र चतुर्वेदी ने टेंडर कंपनी से रिश्वत मांगी , इस काम में गॉर्ड भी उनका साथ दे रहे थे।
ठेका कंपनी ने परेशान होकर इस की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। जिसके बाद ठेका कंपनी और पुलिस ने मिलकर प्लान बनाया। आज (शुक्रवार) डिप्टी रेंजर ने 20 हज़ार घुस लेने के लिया ठेका कंपनी को सरकारी आवास पर बुलाया था। ठेका कमपनी वालो के साथ पुलिस भी अपना हुलिया बदल कर गयी थी। ठेका कंपनी के मालिक ने जैसे ही घुस दी । पुलिस ने तुरंत डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों पकड़ लिया। कड़ी पूछ ताछ के बाद धीरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया की उसके साथ गॉर्ड भी शामिल थे। पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में लिया ,जिसके बाद उन पर कार्यवाही की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |