Advertisement
मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के अधारताल पुलिस ने रेप का मामला दर्ज़ा किया है। रेप के मामले में 17 मई से फरार पूर्व मंत्री के भतीजे को गुरदी से गिरफ्तार कर लिया है। आमखेर की रहने वाली महिला ने जीतेन्द्र सोनकर पर रेप का आरोप लगया है। महिला ने बताया की जीतेन्द्र शादी का झासा देकर 2014 से रेप कर रहा था। जब पीड़ित महिला ने शादी के लिए पूछा तो उसने शादी से करने से इंकार कर दिया। 3 मई को जीतेन्द्र ने एक भोपाल की युवती से शादी कर ली। जैसे ही इस बात की खबर पीड़ित महिला को लगी उसने तुरंत पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
अधारताल पुलिस के अनुसार भरतपुर के रहने वाला जितेंद्र सोनकर के खिलाफ 17 मई को अमखेर क्षेत्र की महिला ने रेप का केस रजिस्टर करवाया था। तब से जीतेन्द्र सोनकर फरार चल रहा था |. पुलिस को पता चला की जीतेन्द्र सोनकर बिल्ली मार्किट में छुपा हुआ है । पुलिस को खबर मिलते ही महिला एसआई उषा विश्वकर्मा और साथ ही उनकी टीम ने आरोपी को भागते समय पकड़ लिया। जितेन्द्र सोनकर के चाचा कांग्रेस के मंत्री और विधायक रहे चुके हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि 2014 में जितेन्द्र सोनकर से परिचय हुआ। महिला पहले से शादीशुदा थी, मगर उसे जितेन्द्र सोनकर से प्यार हो गया था। धीरे धीरे दोनों बहुत करीब आ गए। जितेन्द्र सोनकर ने महिला को शादी का झांसा दिया , इसलिए उसने अपने पति से तलाक ले लिया। और उधर आरोपी ने दूसरी शादी कर ली। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |