Advertisement
ग्वालियर से एक हादसा सामने आया है जहाँ एक बोलेरो ने एक ही परिवार के 5 लोगों को कुचल दिया है।हादसे में परिवार के सभी सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में दो बच्चे दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है निरपाल उर्फ पप्पू जाटव (59), अपनी पत्नी राजा बेटी जाटव (50), बहू रज्जो जाटव (35), पोती पूनम (7) और दूसरी पोती रेशमा (6) मुरैना के रहने वाले थे। सभी बुधवार को ग्वालियर में रिश्तेदार के यहां लगुन फलदान में शामिल होने आए थे। फिलहाल आरोपी फरार है ,पुलिस वाहन और वाहनचालक का पता लगा रही है।
मामला गुरुवार दोपहर है जब परिवार के पांचो सदस्य बस का इंतज़ार कर रहे थे। सभी बुधवार को ग्वालियर में रिश्तेदार के यहां लगुन फलदान के समारोह में शामिल होने आए थे। रात में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सभी गुरुवार दोपहर को वापस मुरैना जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रहे थे। उसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने आकर पांचो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था की पांचो की मौके पर ही मौत हो गयी।इस बीच मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद वहां के लोग काफी भड़क गये और चक्का जाम कर दिया। लोगों ने सड़क पर कांटे बिछा कर रास्ता रोककर उन्होंने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |