Advertisement
घटना मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की है। जहां एक 21 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है की प्रेमिका के परिजनों ने युवक और युवती को आपत्तिजनक हालात में देख लिया था | जिसके बाद -प्रेमिका के परिजनों ने गुस्से में आकर युवक को मर डाला | पुलिस अधीक्षक भागवत सिंह का कहना है, ग्रामीण क्षेत्र में विनोद चौहान (२१) युवक का शव मंगलवार सुबह मिला है। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। जांच में पुलिस को पता चला की हत्या की सुबह प्रेमिका ने विनोद को कॉल करके बुलाया जिसके बाद युवक घर नहीं लौटा।
पुलिस ने जब पड़ोसियों से पूछ्ताछ की तब सबने यवती के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात कही। युवती से सवाल जवाब के दौरान सारा मामला पुलिस के सामने आगया। युवती का कहना है की एक दिन उसे और विनोद को युवती के पापा और भाई ने आपत्तिजनक हालातों में देख लिया था। जिसके बाद आक्रोश में आकर उसके पिता और भाई ने युवक को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी। ,हत्या करने के बाद प्रेमिका के परिजन फरार है | फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, बॉडी को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया गया है |
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |