Advertisement
भाजपा सांसद केपी यादव ने सिंधिया समर्थक पंचायत मंत्री को मुर्ख कहा है। केपी यादव ने कहा की जब कोई बड़ा गलती करता है तो उसे बताना ज़रूरी होता है और उन्हें टोकना ज़रूरी हो जाता है। केपी यादव ने मंत्री द्वारा लोकसभा चुनाव में सिंधिया की हार को लेकर लगातार माफी मांगने पर यह बात कही।उन्होंने कहा की सिसोदिया एक सीनियर मंत्री है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। पिछले लोकसभा चुनाव में गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार गए थे। और उन्हें हराने वाले कोई और नहीं भाजपा सांसद केपी यादव है। जिसे लेकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कई बार माफी मांग चुके हैं। वे कई मौकों पर कहते नजर आए हैं,कि लोकसभा चुनाव में जनता से गलती हुई है। इस गलती को माफ करें।म्याना में ट्रेन स्टॉपेज कार्यक्रम, गुना में जज्जी बस स्टैंड के कार्यक्रम में भी महेंद्र सिंह सिसोदिया माफ़ी मांगते नज़र आये थे।
दो दिन पहले सिसोदिया ने मिसाल देते हुए कहा था की "अकबर के दरबार में नवरत्न थे","प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया के रूप में गुना जिले को हीरा दिया है"। इस बया से भी केपि यादव कफी खफा दिखे और कहा की "पीएम मोदी की तुलना एक आततायी (अकबर) से करना गलत है"।उन्होंने कहा मैंने पंचायत मंत्री के और भी स्टेटमेंट सुने हैं। कभी वो देश के प्रधानमंत्री की तुलना किसी ऐसे आततायी से करते हैं, जिससे हिंदुस्तान नफरत करता है। उन्होंने यह तक कह डाला की सिसोदिया को भाजपा में शामिल करके शायद पार्टी ने गलती कर दी । जिन्हें भाजपा की रीति-नीति के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे लोगों को भाजपा में लेना, शायद हमारी गलती थी। इसपर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि केपी यादव को सार्वजनिक बयानबाजी से पार्टी की छवि खराब नहीं करना चाहिए। यादव छोटे भाई जैसे हैं। ये पार्टी फोरम का मामला है। पार्टी नेतृत्व स्पष्टीकरण मांगेगा तो बात रखेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |