Advertisement
भोपाल में एक युवती ने अपने ही 10 साल के भतीजे पर चाकू से वार कर दिया। मामला हनुमानगंज का है जहाँ एक बुआ ने अपने भतीजे पर चाकू से 20 वार कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद उसने अपने हाथ की नस काट कर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की।बताया जा रहा है की अपने भाई से गुस्से के चलते उसने ऐसा किया है। जब आरोपी युवती ने अपनीं माँ के इंतेक़ाल की खबर अपने भाई को दी तो उसके भाई ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिसके कारन युवती ने गुस्से में अपने भतीजे पर चाकू से वार कर दिया। आरोपी युवती आसमां (35) उसकी माँ अनीसा बेगम ,भतीजे अहान, भतीजी आइदा और बहन सानिया के साथ हनुमागंज में किराये के मकान में रहती थी।आसमां का भाई रौनक अली प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और वह अपनी पत्नी शाइना अली के साथ झांसी में रहता है।
जांच में पता चला है कि आसमां की भाभी हमेशा उसकी माँ को बद्दुआ देती थी और कोसती थी। वह हमेशा अपनी अज़ान के समय कहती थी जाने बुढ़िया कब पीछा छोड़ेगी। जिसको लेकर दोनों ननद भाभी में काफी विवाद होता था। शनिवार रात को जब आसमां की माँ का इंतेक़ाल हो जाने पर जब उसने अपने बहाई को कॉल लिया तब उसके भाई ने कोई तवज्जो नहीं दिया। जिसके बाद गुस्साई आसमां ने किचन से चाकू उठा कर अपने भतीजे पर 20 वार किये। भतीजे पर जानलेवा हमला करने के बाद उसने खुदके हाथ की नस काट कर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की।पड़ोसियों ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। अहान के बयान पर पुलिस ने उसकी बुआ पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि साइकोलॉजिस्ट ने इलाज के दौरान आसमां को दवा का हाई डोज दे दिया। जिसके कारण उसे अभी होश नहीं आया है। जिस वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |