Advertisement
अब बेटियां अपने घर में ही सुरक्षित नहीं है। भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में सात साल की मासूम के साथ उसके पिता ने ही गन्दी हरकत की | पीड़िता की माँ (26) हाउस वाइफ है। झगड़े की वजह से दोनों पति-पत्नी अलग रहते हैं। माँ का कहना है कि शोएब की गन्दी नज़र हमेशा से बेटी पर रहती है | इस वजह से दोनों में लड़ाई चल रही थी और अलग रहते थे | पति शोएब पठान सोनिया कॉलोनी में रहता है और पत्नी आज़ाद नगर बस्ती में अपने बच्चों के साथ रहती थी | पीड़िता की माँ ने बताया की 19 मई को रात में मै , मेरी 7 साल की बेटी और ३ माह का बेटा सोये हुए थे। उसी दौरान रात में करीब 12 बजे शोएब घर आया | जिसके बाद कुछ देर उसने मुझसे बात की और मुझसे बात करने के थोड़ी देर बाद वह मेरी बेटी के कमरे में चला गया। कुछ देर बाद बच्ची की रोने की आवाज आयी | जैसे ही उसकी माँ ने सुना वह तुरंत उसके पास गयी और देखा शोएब बच्ची के साथ ज्यादती कर रहा था यह देख शोएब की पत्नी तुरंत उस पर चीख पड़ी |जिसके बाद शोएब ने चुप रहने की धमकी दी और कहा किसी को बताय तो तुम सब को जान से मार दूंगा | और उसके बाद वह तुरंत वहां से फरार हो गया |आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई और धाराओं में केस दर्ज हुआ है | आरोपी फिलहाल फरार है ,पुलिस आरोपी की तलाश में है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |