Advertisement
इंदौर में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली | दरअसल युवक ने 15 दिन पहले लव मैरिज की थी। युवती को उसके पिता ससुराल भेजने के बदले 50000 रुपए की मांग कर रहे थे| युवक के पिता ने कहा की हम बहू नहीं खरीदेंगे और पैसे देने से इंकार कर दिया। कर दिया। जिस वजह से युवक काफी तनाव में था | 19 मई की शाम 5 बजे युवक ने अपने छोटे भाई के फ़ोन पर "मिस यू पापा " लिखकर एसएमएस भेजा और आत्महत्या कर ली |सर्किल इंस्पेक्टर के अनुसार अंकित (23 ) पुत्र पप्पू चौहान ने 3 मई को शिवानी (23) से प्रेम विवाह किया था | शादी के बाद अंकित शिवानी को लेकर अपने घर पंहुचा था | 2 दिन बाद शिवानी के पिता ने उसे फ़ोन कर के इंदौर बुला लिया | शिवानी के पिता ने कहा की वो शादी से नाराज़ नहीं हैं | जैसे ही शिवानी अपने घर गंगानगर पहुंची उसके पिता ने उसे कमरे में बंद कर दिया | 8 मई से उसे घर से बहार नहीं जाने दिया | अंकित ने अपने ससुर अशोक साहू से बात की, तो उन्होंने उसे भेजने के बदले 50000 के मांग की , अंकित एक कपडे के बाजार में नौकरी करता था। उसके पास उतने पैसे नहीं थे | अंकित ने अपने पिता से पैसेमांगे लेकिन उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा "हम बहु खरीद कर नहीं लाएंगे "|
अंकित का छोटा भाई पियूष भी कपडे के मार्किट में काम करता है | पियूष ने बताया कि अंकित ने गुरुवार शाम को मैसेज किया था। मैंने सीरियसली नहीं लिया। मुझे लगा की उसने अपनी परेशानी के चलते ऐसा मैसेज किया होगा। गाँव वालो ने अंकित के आत्महत्या की सुचना दी। पियूष और गांव वालो ने पुलिस के साथ मिलकर दरवाजा तोडा | और देखा की अंकित फंदे से लटका हुआ है | सारे कमरे में सामान बिखरा हुआ पड़ा था | पुलिस को शक हैं की अंकित ने अपनी मौत से 2 दिन पहले से बेहद शराब पी है | अंकित का मोबाइल पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। मगर उन्हें फ़ोन में कुछ नहीं मिला है , और न ही मौके पर कोई सुसडे नोट मिला है | पुलिस मामले की जांच कर रही है
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |