Advertisement
भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में मंगलवार की रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी | हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पायी है। फिलहाल आरोपी फरार है | पुलिस ने कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर लिया हैं। और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं | लोगों का कहना है की आरोपी बाइक पर सवार थे। एरिया के सीसी टीवी में हत्या कांड रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपी को तलाश रही है।
टीला जमालपुरा पुलिस का कहना है बशीर (30) बैरागढ़ इलाके में रहता था। बशीर भारत टॉकीज स्थित एक होटल में काम करता था। वह काम ख़त्म कर के हर रोज की तरह घर लौट रहा था। उसी दौरान दो बाइक सवार युवकों में से एक ने बशीर को रोका ,इससे पहले वह कुछ समझ पाता दूसरे आरोपी ने उसके सीने में चाकू से वार करना शुरू कर दिया।घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भाग निकले |बशीर की मौके पर ही मौत हो गयी।जब कुछ लोगों की नज़र बशीर पर पड़ी तब उन्होंने पुलिस को फ़ोन किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |