Advertisement
भोपाल शहर के स्कूल मिशनर को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। साइबर क्राइम पुलिस ने कहा है वर्जिनिया, बेलारूस, तमिलनाडु का साइबर एड्रेस इस्तेमाल किया गया था | तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के एक व्यक्ति की पुस्टि हुई है | मेल भेजने के लिए प्राइवेट नेटवर्क एवं इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तिमाल किया गया था | स्कूल की मेल अइडी पर धमकी आने की जानकारी और साबुत अभी भी मौजूद है। उसी के आधार पर भोपाल पुलिस तहकीकात करने तमिलनाडु पहुंची है।
प्राइवेट नेटवर्क के जरिये मिशनर स्कूल के स्टाफ और प्रिंसपल कार्यालय को स्पूफिंग ईमेल भेजा था | स्पूफिंग मेल के जरिये फ़र्ज़ी मेल तैयार किया गया था | जीमेल और दूसरी कंपनी के सर्वर एड्रेस का उपयोग करके मेल भेजा था। जिससे पुलिस कभी पता न लग पाए की मेल कहा से आया था | मेल कई देशो के सर्वर को हैक कर के बनाया गया था | साइबर क्राइम को यह पता गया है। की भेजा गया मेल स्पूफिंग टेक्नोलॉजी के जरिए आया था | इसलिए वर्जिनियां एवं बेलारूस में रखे ईमेल के सरवर हेड क्वार्टर का एड्रेस बार-बार सामने आ रहा है। खबर मिली है की भोपाल से जुड़े किसी आरोपी ने ही चार अलग-अलग इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस के जरिए स्पूफिंग ईमेल भोपाल भेजा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |