Advertisement
रानी कमलापति स्टेशन की पार्किंग में कपल बेखौफ बियर और दारू पि रहे थे। पुलिस के मोके पर पहुंचते ही कई युवक-युवती वह से भाग खड़े हुए। मोके से 7 लोगों को पकड़ा गया है। इन लोगों में पति - पत्नी भी शामिल है जिन्होंने नशे की हालत में महिला SI से बदतमीज़ी की। बताया जा रहा है की कार्यवाही के दौरान महिला उसका पति और देवर तीनों नशे में धुत्त थे ।जिन्होंने कुस दौरान महिला सब इंस्पेक्टर और महिला आरक्षक के साथ मदतमीज़ी की।उस समय तीनों नशे की हालत में थे।पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफ.अइ अर दर्ज की है।
पुलिस के मुताबिक काफी दिनों से शिकायत के चलते की रानी कमला पति स्टेशन के बाहर लोगों ने दारू का अड्डा बना रखा है। प्लेटफार्म नंबर-1 और 5 नंबर की पार्किंग में लोग जाम पर जाम छलकते है।सख्ती बरतते हुए पुलिस की टीम जब शनिवार देर रात को मौके पर पहुंची तो वहाँ कई लोग शराब पीते हुए मिले। पुलिस को देख कर कई लोग वह से भाग निकले लेकिन शराब पी रहे अनूप, अभिषेक, कमलेश गौर, जितेंद्र गौर समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस दौरान कार में बैठकर शराब पी रही महिला, उसका पति और देवर विरोध करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर सुनीता भालराय और महिला आरक्षक के साथ बदसलूकी करने लगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मौके से 15 बाइक और चार कार जब्त की हैं।जो लोग भागे हैं गाड़ी नंबर से उनका पता भी लगाया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |