Video

Advertisement


गुमशुदा महिला को खोजने गई पुलिस टीम पर हमला
dhar,Attack on police team, missing woman

धार। जिले में एक गुमशुदा महिला को खोजने के लिए गई पुलिस टीम पर शनिवार सुबह असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए धार से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार गुलाब उर्फ गुल्ला निवासी घोड़ाबाव ने तिरला थाने पर कुछ दिन पहले उसकी बेटी संगीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने खरबारी के सुग्गा पुत्र सरदार के पास उसकी बेटी के होने की शंका जाहिर की थी। शनिवार सुबह तिरला थाने से मनीष भगोरे एएसआई, महेंद्र राजपूत आरक्षक, प्रकाश भाभर हेड कांस्टेबल आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंचे व महिला संगीता की वहीं होने की जांच की। जैसे ही पुलिसकर्मियों को गुमशुदा संगीता मिली वैसे ही महिला को भगाकर ले जाने वाले सुग्गा पिता सरदार एवं उसके परिवारजनों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। पथराव से तीनों पुकिसकर्मी घायल हो गए। वहीं हेड कांस्टेबल प्रकाश भाभर पर आरोपी ने पालतू कुत्ते को भी छोड़ दिया। कुत्ते ने बुरी तरह से कांस्टेबल के पैर में काट कर भी जख्मी कर दिया। तीनों पुलिसकर्मी घायल अवस्था मे थाने पर आए और सूचना दी। जिसके बाद धार से बड़ी मात्रा में पुलिसबल व वज्र वाहन आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंचा और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।

Kolar News 14 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.