Advertisement
नर्मदापुरम। औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे फोरलेन पर शुक्रवार देर रात ट्रक में आग लग गई। ट्रक में अनाज भरा होने के कारण वह पूरी तरह जल गया। ड्राइवर और क्लिनर ने किसी तरह जलते ट्रक से कूदकर खुद की जान बचाई। फोरलेन पर आग की तेज लपटे उठते देख भोपाल से नर्मदापुरम आने वाले रोड पर ट्रैफिक रुक गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3065 में अनाज भरकर भोपाल से बेंगलुरु की ओर जा रहा था। देर रात करीब 2.15 बजे मिटघाट के पास ट्रक का पहिया फट गया। जिससे ट्रक संतुलन खोते हुए पलट गया। जिसके बाद उसमें आग लग गई। ड्राइवर पुरुषोत्तम और क्लीनर राजू ने तत्काल ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही सेकंड में ट्रक से 8-10 फीट ऊंची लपटे उठने लगी। ट्रक करीब डेढ़ घंटे तक फोरलेन रोड पर धूं-धूं कर जलते रहा। सूचना मिलते ही एनएचएआई के इमरजेंसी वाहन 1033 स्टॉफ मौके पर पहुंचा। ड्राइवर और क्लीनर को बुदनी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। उसके करीब आधे घंटे बाद बुदनी से फायर बिग्रेड पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग से ट्रक और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |