Advertisement
कोलार के रहने वाले युवक विजय सराठे ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा पर स्याही फेंकने का दावा किया है।
जय लोक पार्टी से जुड़े विजय सराठे ने पुलिस को दिए अपने बयान में गुस्से में आकर स्याही फेंकना कबूल किया है। सराठे ने बताया कि वह भोपाल एम्स में फैली अनिमितताओं को लेकर जेपी नड्ढा को ज्ञापन देने गया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे मिलने नहीं दिया, उसने नड्ढा को आवाज भी लगाई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। इससे गुस्से में आकर विजय सराठे ने अपने पेन से काली स्याही निकालकर मंत्री के ऊपर फेंक दी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |