Advertisement
जबलपुर। जिले के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएएफ मैदान पर बुधवार को पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्राउंड-टेस्ट देने के लिए आए युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि उसे मैदान पर दौड़ लगाने के बाद सीने में जोरों का दर्द उठा और वह मौके पर ही पस्त होकर गिर पड़ा। उसे अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, सिवनी जिले के खेड़ा गांव में रहने वाले 22 वर्षीय नरेन्द्र कुमार गौतम आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए जबलपुर आया हुआ था। उसके साथ उसके पिता शंकर लाल गौतम भी आए थे। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बुधवार सुबह नरेंद्र को 800 मीटर दौड़ के लिए बुलाया गया। उसने यह दौड़ पूरी भी कर ली। इसके बाद तेज धूप और वातावरण की गर्मी के चलते नरेंद्र को प्यास लग गई। बताया जाता है कि दौड़ के बाद रिलेक्स करने के पहले ही नरेंद्र ने एक झटके में काफी मात्रा में पानी पी लिया। इसके उसे सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी और वह बेहोश हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नरेंद्र को रांझी अस्स्पताल ले जाया गया। यहां गंभीर रोगियों के इलाज का इंतजाम नहीं होने की वजह से उसे जिला अस्पताल विक्टोरिया के लिए रेफर कर दिया गया। विक्टोरिया में भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां भी तमाम प्रयासों के बावजूद उसके प्राणों की रक्षा नहीं की जा सकी।
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट के दौरान नरेंद्र चक्कर खाकर बेहोश हो गया। उसके सीने में दर्द की शिकायत रही। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायमी किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवक की मौत होने की खबर पाते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और मृतक के परिजनों को सांत्वना भी दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |