Video

Advertisement


अवैध उत्खननकतार्ओं के यहां कार्यवाही करने पहुंची टीम पर हमला
vidisha, Attack ,action against ,illegal excavators

विदिशा । बीती रात उदयपुर क्षेत्र में अवैध उत्खननकतार्ओं पर पर कार्रवाई करने गए वन कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंची वन कर्मियों की टीम के साथ उत्खननकतार्ओं ने मारपीट की जिसमें एक गार्ड को गंभीर चोटें आई हैं। पूरा मामला गुरुवार की दरमियानी रात का बताया जा रहा है।

भिलायं चौकी के प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल दीपांशु शर्मा ने बताया कि उदयपुर बीच के कक्ष क्रमांक बीएफ 194 वन परिक्षेत्र मढ़तला में सी बी मशीन से अवैध उत्खनन करने की सूचना मिली थी जिस पर वनकर्मी मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे। वन कर्मियों ने घेराबंदी कर उत्खननकतार्ओं पर दबिश दी। और मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मशीन को जप्त किया। वन कर्मी उक्त वाहनों को रात के 12 से 1 बजे के समय वन चौकी भिलाय लेकर आ रहे थे। इतने में अवैध माफियाओं ने वन कर्मचारियों पर हमला कर दिया। वन कर्मचारियों और माफियाओं की मुठभेड़ में आरक्षक शशांक शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं प्रशिक्षु व अन्य नौ वनकर्मी भी घायल हुए हैं। इस मामले में देहात थाना पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र दांगी, राजू यादव, नरेंद्र यादव सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 353, 332,506 व 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। वन विभाग की टीम में रामकिशन अहिरवार, अवधेश राजपूत, गोविंद लोधी, पिकेश गुर्जर, प्रथम जैन, राहुल मेहता, धर्मेंद्र सिंह और आसिम शामिल रहे।

Kolar News 6 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.