Advertisement
अशोकनगर। क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते एक पुठ्ठे के कबाड़ में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे के दरम्यान कबीरा रोड़ पर स्थित पूजा कॉलोनी में या हुसैन ट्रेडिंग कम्पनी पुठ्ठा कबाड़ में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसमें करीब सात से आठ लाख रुपये का पुठ्ठा जलकर खाक हो गया है। गनीमत यह रही कि आग लगने के समय कर्मचारी एवं मालिक मौके पर ही थे जिन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड सहित निजी टैंकरों को भी बुलवा लिया। जिसके चलते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आग और विकराल रूप धारण कर सकती थी।
पुठ्ठा कबाड़ कम्पनी रफीक खान की है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे के दरम्यान अंदर से कर्मचारी भागता हुआ आया और उसने मुझे आग लगने की जानकारी दी। हमने दमकल गाडिय़ों सहित निजी टैंकर भी बुलवा लिए। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। खान के मुताबिक सात से आठ लाख रुपये की कीमत का पुठ्ठा जल गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |