Advertisement
राजगढ़। खिलचीपुर के जैतपुरा गांव में बुधवार सुबह 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे पर बैठे 8 गाय और बछड़ों को रौंद दिया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला। इस घटना से ग्रामीणों में रोष है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, इसलिए ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और ट्रक सड़क पर बैठे गाय बछड़ों को रौंदते हुए निकल गया। घटना में सभी गाय बछड़ों की मौत हो गई। हादसे के समय गांव में लाइट नहीं थी, जिसकी वजह से अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अधिकारी नहीं आएंगे तब तक गायों के शवों को सड़क से नहीं उठाने दिए जाएगा। इसके चलते हाईवे पर यातायात बाधित हो रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |