Advertisement
जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी को अगवा कर पड़ोसी युवक ने होटल में बंधक बनाकर रातभर दुराचार किया। किशोरी के परिजन ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया। मंगलवार को आरोपित के चंगुल से छूटकर घर पहुंची नाबालिगा ने आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा के मुताबिक अमखेरा निवासी 15वर्षीय नाबालिग और 21 वर्षीय आरोपित युवक पड़ोसी हैं। पड़ोसी होने के चलते किशोरी उससे हंस कर बात करती थी, युवक इसे प्यार समझ बैठा और उसने किशोरी से प्यार का इजहार किया। किशोरी के मना करने पर उसे गत दिवस घुमाने के बहाने एक होटल में ले गया, वहां उसके साथ मारपीट कर कई बार बलात्कार किया। इधर, किशोरी के गायब होने पर परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया और रातभर परिजन किशोरी को तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह किशोरी आरोपित के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और अपहरण, बंधक बनाने, बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |