Advertisement
राजगढ़। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों समेत पांच लोगों धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पचोर थाना प्रभारी डीपी.लोहिया के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर दूध डेयरी के सामने से दबिश देकर पल्सर बाइक पर सवार सुनील (29) पुत्र दुलीचंद वर्मा, जितेन्द्र (30)पुत्र राधेश्याम वर्मा निवासी कुल्मीपुरा को धारदार छुरा के साथ गिरफ्तार किया है। माचलपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनारे के अनुसार बाड़गांव रोड़ स्थित काछीखेड़ी जोड़ के समीप से 50 वर्षीय तरवरसिंह पुत्र रतनसिंह सौंधिया और बोड़ा थाना पुलिस ने बसस्टेण्ड के समीप से 55 वर्षीय जगदीश पुत्र हजारीलाल लोधा को धारदार छुरा के साथ गिरफ्तार किया।
जीरापुर थानाप्रभारी प्रभात गौड़ के अनुसार छापीहेड़ा रोड़ स्थित झाडमउ के समीप से बल्लभ (40) पुत्र शिवपुरी गोस्वामी निवासी रामनगर को धारदार बका के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |